बैतूल। मां ताप्ती पार्यावरण समिति के तत्वाधान में दिनांक 21 जुलाई को भोगीतेड़ा नहर के पास दादा धुनी वाले के मंदिर से हजारों श्रद्धालु दादा भक्त गणों से साथ निशान लेकर निकलेंगे। जो बडोरा,ओवर ब्रिज, गेंदा चौक, पीपल चौक, होटल रामकृष्णा कारगिल चौक, अम्बेडकर चौक, पेट्रोल पंप, कोठी बाजार बस स्टैंड, लल्ली चौक साई मंदिर, गणेश चौक होते हुए दादा कुटी खंजनपुर में पदयात्रा का समापन होगा। इस पदयात्रा के दौरान विधायक अलकेश आर्य साथ रहेंगे। श्री आर्य ने बताया कि इस यात्रा में मां ताप्ती पर्यावरण समिति की ओर से बेटी बचाओ अभियान रथ में झंाकी के साथ अंकित संदेश प्रेरक व ह्रदय ग्राही रहेंगे। जिसमें मां चाहिए, बहन चाहिए, पत्नि चाहिए फिर बेटी क्यो नहीं? बेटी होगी तभी मां बहन और पत्नि मिलेगी।
ये पराई अमानत है, लेकिन क्या पता कल पूरी दुनिया के सामने आप गर्व से कहें ये मेरी बेटी है, आदि संदेशों से युक्त रथ का शुभारंभ सांसद ज्योति धुर्वे द्वारा किया जाएगा। यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर भोगीतेड़ा नहर के पास दादा दरबार में मां ताप्ती पर्यावरण समिति द्वारा दादा दरबार खंजनपुर की पद यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भक्तों के बैठकें एवं खाने पीने की समुचित व्यवस्था भी यहां रहेगी साथ ही लगभग 30 स्थानों पर यात्रा का जगह-जगह विभिन्न गणेश मंडल दुर्गामंडल एवं अन्य समितियों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। श्री आर्य ने दादा दर्शन यात्रा में अधिक से अधिक भक्तों से शामिल होने की अपील की है।
श्री आर्य ने बताया कि मु़ख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत नि:शुल्क स्पेशल टे्रन द्वारा आयोजित तीर्थ यात्रा में वैष्णोंदेवी,जगन्नाथपुरी तथा रामेश्वरम के लिए जाने वाले तीर्थ यात्री 5 जून तक निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन कर सकेंगें।मप्र विधानसभा याचिका समिति के अध्यक्ष व विधायक अलकेश आर्य ने बताया कि मप्र सरकार की इस योजना के लिए आगामी 16 जून को वैष्णोदेवी और जगन्नाथपुरी तथा 17 जून को रामेश्वरम के लिए 1000 यात्रियों की टे्रन अलग-अलग तीर्थ दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे। ज्ञातव्य हो विधायक अलकेश आर्य शासन के अतिरिक्त भी विगत 24 वर्षो से माता वैष्णोदेवी दर्शन के लिए अपनी ओर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तीर्थ दर्शन पर जा रहे है।