बैतूल, दिनांक 31 मई 2013
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पिछले विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो, इस सिलसिले में गत दिवस नगरीय निकायों एवं स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले से प्रभावी तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान को चलाने के लिये कहा गया। वीडियो-कान्फ्रेंस के माध्यम से इस दिशा में अब तक किये गये कार्यों की चर्चा की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पीसी डहेरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एस.एस. बंसल ने नगर निगम में पदस्थ अधिकारियों को मोहल्ला समिति के माध्यम से पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता-सूची में जोडऩे के लिये कहा। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में बनाये गये मतदान-केन्द्रों का भौतिक सत्यापन हो। प्रत्येक मतदान-केन्द्र में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफीसर) का नाम एवं मोबाइल नम्बर स्पष्ट रूप से लिखा जाये। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सहायता-केन्द्र बनाये गये हैं। इनका भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिये स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों के लगातार आयोजन के लिये कहा।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा के दौरान मतदाता जागरूकता के लिये ग्राम स्वास्थ्य समितियों, आशा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य मैदानी अमले की मदद लेने के लिये कहा गया। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजय सिंह बघेल ने स्वीप (स्ङ्कश्वश्वक्क) सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन के बारे में जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा गया कि वे जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता संबंधी संदेश लिखें। स्वास्थ्य संबंधी सार्वजनिक कार्यक्रमों में पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता-सूची में जोडऩे के लिये प्रेरित करें। जिला अधिकारियों को निर्वाचन कार्यालय के टोल-फ्री नम्बर 1950 की जानकारी दी गई। इस दौरान दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के अधिकारियों एवं संवाददाताओं से भी चर्चा की गई।
समा. क्रमांक/86/412/05/2013