चिचोली,,,विकास खण्ड के ग्राम देवपूर कोटमी में सुमरत पिता जिरू उइके उम्र 40 वर्ष कों ग्राम के ही करीब पंद्रह सें बीस ग्राम वासीयों नें आपसी रंजीश और
जादू टोनें के शक में हाथ पैर लाठी लकडी सें मारा जिसमें सुमरत बुरी तरह से घायल हो गया जिसें ग्रामवासी हमलाकर मारपीटकर रहें थें तभी के सरपंच एंव
पत्नि के चिल्लानें पर हमलावरों भाग गयें सुमरत घायल अवस्था में पहुचकर पंद्रह लोगों के रिपोर्ट दर्ज करायी जिसे पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जाच विवेचना प्रारंभ कर दि गई ।