बैतूल, दिनांक 31 मई 2013
स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पोस्टर, निबंध एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्रा द्वारा तम्बाकू सेवन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई, जिसके तहत कलेक्टर सहित सीईओ जिला पंचायत श्री एसएन सिंह चौहान ने भी इस अभियान के समर्थन में अपने हस्ताक्षर किए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. डब्ल्यूए नागले, डॉ. डीके हेडाऊ, डॉ. कीर्ति साहू, श्रीमती पुष्पारानी आर्य एवं अन्य वक्ताओं ने तम्बाकू सेवन के विरोध में अपने विचार व्यक्त किये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस वास्कले से प्राप्त जानकारी के अनुसार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम मंदाकिनी विरखड़े, द्वितीय रोशनी मालवीय, दौड़ प्रतियोगिता मिनी वर्ग में प्रथम माही मिश्रा, द्वितीय सांई मिश्रा एवं तृतीय आध्या तोमर, जूनियर वर्ग में प्रथम अंश पांडे, द्वितीय अभिज्ञान दुबे, सृजन शर्मा एवं तृतीय अंचल हेडाऊ, सीनियर वर्ग में प्रथम नाथूराम वर्टी एवं द्वितीय अश्विनी धुर्वे रहीं, वहीं पोस्टर प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम माही मिश्रा, द्वितीय आद्या तोमर एवं तृतीय कुमकुम, सीनियर वर्ग में प्रथम अंचल हेडाऊ, द्वितीय सृजन एवं तृतीय शशांक एवं नीरज, ओपन वर्ग में प्रथम दीपा बुवाड़े, द्वितीय सिंधु कुरकांजी एवं तृतीय ज्योति मौसिक रहीं।
समा. क्रमांक/87/413/05/2013