बैतूल। मध्यप्रदेश याचिका समिति चेयर मेन एवं विधायक अलकेश आर्य ने विगत दिनों जनपद के अधिकारियों से गांवों में जाकर विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत पता करने को कहा है। उन्होने अधिकारियों से यह भी पूछा है कि सरकार की योजनाएं एवं विधायक निधी के कार्य निर्धारित समय सीमा मेें पूरे क्यों नहीं हो रहें हैं? विगत दिनों 125 जोड़े के सामूहिक विवाह आयोजन के बाद हुई अनौपचारिक बैठक में विधायक श्री आर्य ने सामूहिक विवाह के सफल आयेाजन पर सभी को बधाई दी और अपने विभाग की योजनाओं पर सतत् नजर रखने को कहा एवं एक जून से मप्र में एक रूपये किलो गेहूं और दो रूपये किलो चावल गरीबों को देने की योजना का लाभ वास्तविक लोगों तक पहुंचे, इस बात का खास ध्यान रखा जाए व जो भी योजना आम लोगों से सीधे जुड़ी हैं उनके क्रियांवयन का खास ध्यान रखा जाए।
विधायक श्री आर्य ने कहा कि प्रदेश में अब 24 घंटे बिजली देने के साथ ही अब अन्नपूर्णा मेलों का भी आयोजन होना है। इन मेलों के जरिये गरीबों को 1 रूपये किलो गेंहू ,2 रूपये किलो चावल और एक रूपये किलो आयोडाइज्ड नमक दिया जाना है। इस योजना में लाखों गरीबों को लाभ मिलेगा लिहाजा इसमें पूरी पारदर्शिता रखने के लिए कहा।