बैतूल। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता संघ तत्वाधान में आज 2 जून रविवार को जीवन सुरभि कार्यालय, थाना रोड कोठी बाजार बैतूल में सुबह 11 बजे आयोजित की गई है।
संघ की प्रांतीय महासचिव मधुबाला फुलकर ने बताया कि बैठक में आगामी तीन चरणों के आंदोलन पर चर्चा की जाएगी। श्रीमति फुलकर ने बताया कि कार्यकर्ता एवं सहायिका को बहुत दयनीय स्थिती से गुजरना पड़ रहा है, शासन हमारी मांगों की निरंतर अनदेखी करता रहा है। राज्य सरकार लगातार शासकीय कर्मचारी अधिकारियों व विधायकों एवं मंत्रियों के वेतन में वृद्धि करती चली आ रही है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन में भारी वृद्धि की गई है,परन्तु हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा विगत कई दिनों से अपनी लंबित मांगों के संबंध आंदोलन करती चली आ रहीं हैं परन्तु हमारी मांगो के निराकरण हेतु कोई पहल नहीं की गई है। इसलिए हमें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ रहा है। आंदोलन के प्रथम चरण 1 जून से प्रारंभ होगा जिसमें परियोजना स्तर पर धरना प्रदर्शन होगा, 1 जून को घोड़ाडोंगरी, 3 जून को भैंसदेही, 5 जून को शाहपुर, 6 जून को मुलताई, 7 जून को आमला, 8 जून को प्रभातपट्टन में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। दूसरे चरण में 15 जून को जिला मुख्यालयधरना प्रदर्शन किया जाएगा। दस जूलाई को आंदोलन के तीसरे चरण में प्रदेश की राजधानी भोपाल विधानसभा पर प्रदर्शन कर काले झंडे दिखा कर काला दिवस मनाया जाएगा। बैठक में इन सभी ङ्क्षबदुओं पर चर्चा की जाएगी।
आकांक्षा अड़लक एवं पूनम घोरे को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता संघ करेगा सम्मानित
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता संघ तत्वाधान में आज 2 जून रविवार को जीवन सुरभि कार्यालय, थाना रोड कोठी बाजार बैतूल में सुबह 11 बजे आकांक्षा अड़लक एवं पूनम घोरे को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानि करेगा। उल्लेखनीय है कि आकांक्षा अड़लक ने मप्र में तीसरा स्थान प्राप्त किया है एवं आकांक्षा भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति लता अड़लक की पुत्री है। प्रांतीय महासचिव मधुबाला फुलकर ने बताया कि एकता संघ मुख्यमंत्री एवं महिला बाल विकास मंत्री पत्र लिखकर दोनो को सम्मानित करने की मांग की है। एकता संघ के संरक्षक कुंदन राजपाल के अलावा प्रांतीय उपाध्यक्ष रूखसाना बानो, प्रांतीय महासचिव मधुबाला फुलकर, सुनिता तिवारी, कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे, रेखा खाड़े, राशीदा कुरैशी, जिला उर्मिला गावंड़े, भैंसदेही परियोजना अध्यक्ष किर्ती पांडे, उपाध्यक्ष रामप्यारी कुम्हरे, घोड़ाडोंगरी परियोजना अध्यक्ष माया मालवीय, माया सोनी,महासचिव सरस्वती राठौर, मुलताई परियोजना अध्यक्ष मंगला बचले, माया नवग्रहे, सविता साहू, बैतूल शहरी परियोजना गीता मालवीय, उर्मिला खाड़े, महानंदा बारस्कर, उर्मिला माकोड़े, इन्द्रावती भारतद्वाज, अनिता यादव, ललिता वर्मा, सुशीला बंजारे, ललिता बनखंडी, अर्चना चौहान, द्वारका मालवी, माया नवघरे, उमा देशमुख, पुर्णा हारले, प्रमिला घोरे ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है।