बैतूल। आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत नई संकुल व्यवस्था के तहत शिक्षकों को समय पर, माह की पहली तारिख को वेतन मिलने लगा है, इस संदर्भ में संघ ब्लाक अध्यक्ष दिलीप गीते ने बताया कि पहले शिक्षकों को वेतन मिलने में विलम्ब होता था, परन्तु अब यह व्यवस्था लागू होने से समय पर वेतन प्राप्त हो रहा है, श्री गीते ने बताया कि रानीपुर, पाढर, चिखलीमाल, खदारा, जुवाड़ी, बालक सारनी में संकुल व्यवस्था लागू हो चुकी है। संघ ने संकुल प्राचायों के प्रति आभार व्यक्त किया है, आभार मानने वालों में एमएल बघेले, अतुल शुक्ला, अरूण कावले, अशोक कनाठे, जयनारायण स्वर्णकार, राजश्री मरकाम, रमेश चन्द्र परिहार, रमेश मानकर आदि हैं।
प्रेरकों को दिया प्रशिक्षण
साक्षर भारत के तत्वाधान में कन्या हाईस्कूल घोड़ाडोंगरी में प्रेरक को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बीइओ आरजी गंाजरे ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रेरकों को ग्राम सर्वे एवं साक्षरता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, श्री गांजरे ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मास्टर टे्रनर संतोष बारस्कर, रविशंकर पारखे, एमएल बघेले, दिलीप गीते, नीरज झोड़, भोजराज पाटिल द्वारा 81 प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया गया।