बैतूल, दिनांक 01 जून 2013
प्रदेश सरकार की बीपीएल एवं अंत्योदय अन्न योजना (गरीब, वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजन सहित) राशन कार्डधारी परिवारों को एक रुपये किलोग्राम गेहूं, 2 रुपये किलोग्राम चावल एवं एक रुपये किलोग्राम नमक उपलब्ध कराने की योजना का 6 जून को जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के वनमंत्री श्री सरताज सिंह एवं सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।
यह कार्यक्रम इस दिन दोपहर 12 बजे से कलेक्टे्रट कार्यालय के समीप कर्मचारी भवन में आयोजित होगा।
समा. क्रमांक/01/414/06/2013