बैतूल, दिनांक 01 जून 2013
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 18 वर्ष तक आयु वाले मानसिक रूप से अविकसित बालक बालिकाओं के बौद्धिक, मानसिक विकास एवं मनोरंजन के लिये एमआर किट वितरित किये जाएंगे।
विभाग की उपसंचालक श्रीमती सुचिता बेक तिर्की ने बताया कि इन किटों के वितरण के लिये जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र जिला अस्पताल परिसर बैतूल में प्रत्येक विकासखंड / नगरपालिका वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जनपद एवं नगरीय निकाय बैतूल एवं बैतूल बाजार क्षेत्र के बच्चों के लिये 6 जून को, आमला क्षेत्र के लिए 7 जून को, मुलताई क्षेत्र के लिए 10 जून को, प्रभातपट्टन क्षेत्र के लिए 11 जून को, आठनेर क्षेत्र के लिए 12 जून को, भैंसदेही क्षेत्र के लिए 13 जून को, चिचोली क्षेत्र के लिए 14 जून को, भीमपुर क्षेत्र के लिए 17 जून को, शाहपुर क्षेत्र के लिए 18 जून को एवं घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के लिए 19 जून को शिविर आयोजित होगा। शिविर में हितग्राही को नि:शक्तता प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लाना होगी। शिविर आयोजन का समय प्रात: 10 बजे से रहेगा।
समा. क्रमांक/04/417/06/2013