बैतूल, दिनांक 01 जून 2013
आगामी आम निर्वाचन में मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जिले में 17 नए मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इन मतदान केन्द्रों के बनने से अब किसी भी मतदाता को मतदान के लिये अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निर्धारित संख्या में ही मतदाता होने पर उसे मतदान के लिये लंबी कतारों में भी नहीं लगना होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पीसी डहेरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई विधानसभा क्षेत्र में झिरीखापा ग्राम में नया मतदान केन्द्र बनाया गया है। इस मतदान केन्द्र में झिरीखापा तथा रायसेड़ा गांव के मतदाता मतदान कर सकेंगे। घोड़ाडोंगरी विधानसभा अंतर्गत बनाए गए नए मतदान केन्द्रों में तारमखेड़ा माल में तारमखेड़ा रैयत, तारमखेड़ा माल एवं सांवरिया वनग्राम, कालापानी में कालापानी, बेहरापुरा एवं सिरघाट वीरान, भतोड़ी वनग्राम में भतोड़ी वनग्राम, कोली एवं निशान वनग्राम, खापा में खापा एवं ब्राम्हणवाड़ा, बाकाभरदा में बाकाभरदा एवं झिल्पा वनग्राम, कोठा वनग्राम में कोठा वनग्राम, टैटरमाल एवं टैटर रैयत एवं नीमिया में नीमिया एवं चकसांगवानी ग्राम के मतदाता मतदान कर सकेंगे। भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में नए मतदान केन्द्र घोडि़दा में घोडि़दा एवं पोतला, टाकझिरी में टाकझिरी वनग्राम, आमापठार में आमापठार वनग्राम, कास्या में कास्या एवं मेंढा, आमढाना वनग्राम में आमढाना वनग्राम, नेवरालोण्डू में नेवरालोण्डू, डोडा पोखरनी में डोडा पोखरनी एवं उमड़ला, बारामाचा में बारामाचा एवं हरिमउ में हरिमउ ग्राम के मतदाता मतदान कर सकेंगे।
समा. क्रमांक/05/418/06/2013