बैतूल. शहर के प्रतिष्ठित कम्प्यूटर संस्थान सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन में नव सृष्टि समाज कल्याण एवं शिक्षा समिति के तत्वावधान में आगामी 6 जून से एक माह का नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रवेश प्रक्रिया पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर दी जाएगी. सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन के संचालक जितेंद्र पेशवानी ने बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है. किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हिस्सा ले सकता है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावर पाइंट, इंटरनेट की बेसिक जानकारी दी जाएगी. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन दो घंटे प्रेक्टिल और थ्यौरी ली जाएगी. श्री पेशवानी ने बताया कि सृष्टि कम्प्यूटर द्वारा शहरवासियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण लगातार 13 वर्षों से दिया जा रहा है.
इस वर्ष भी उन्होंने नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण उपरांत परीक्षार्थियों की ली जाने वाली परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को शील्ड एवं अन्य सभी को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. श्री पेशवानी ने बताया कि नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को किसी भी प्रकार का प्रवेश एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा. प्रशिक्षण लेने के इच्छुक प्रशिक्षणार्थी सृष्टि कम्प्यूटर एजुकेशन संस्थान पहुंचकर कार्यालयीन समय में प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं.