आवेदनों पर भी तत्परता से कार्रवाई के निर्देश
बैतूल, दिनांक 03 जून 2013
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने जिले में समय-समय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अपने भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं की शत-प्रतिशत पूर्ति करने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री को आमजन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी अधिकारियों द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जाए।
सोमवार को समयावधि प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं सीमांकन के मामलों में समय-सीमा में कार्रवाई की जाए। वहीं भू-अर्जन के मामलों में निर्धारित समयावधि में मुआवजे का वितरण हो। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भी शीघ्रता लाई जाए। कलेक्टर ने महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्रवाई की अधिकारियों से अपेक्षा की। साथ ही कहा कि अपराधिक तत्वों की शीघ्रता से गिरफ्तारी कर उन्हें सजा मिले, इसके प्रयास किये जाएं। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जिले में अवैध शराब की बिक्री न हो। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावासों की व्यवस्थाएं उत्तम रखने, वहां स्वच्छता रखने एवं विद्यार्थियों को टीवी, लायब्रेरी व खेलकूद की सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री टंट्या मामा स्वरोजगार योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार में स्थापित करने के प्रयास किए जाएं। इसी तरह वनाधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को भी विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
कलेक्टर ने बैठक में आगामी खरीफ मौसम की समीक्षा करते हुए कहा कि कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी खरीफ सीजन के लिए खाद, बीज एवं उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बिजली की सतत उपलब्धता एवं फीडर सेपरेशन की स्थिति की भी बैठक में जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क दवा वितरण योजना की समीक्षा की। साथ ही सरकारी अस्पतालों की स्वच्छता व्यवस्था माकूल रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सरकारी अस्पतालों में जन उपयोगी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने इस योजना का जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार करने के जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में नि:शक्त कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए नि:शक्तों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए।
पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने जिले में पेयजल की उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी स्थान पर आमजन को पेयजल की उपलब्धता में दिक्कत न हो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की यह जिम्मेदारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पडऩे पर पेयजल परिवहन की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में भी सतत पेयजल आपूर्ति करने के नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए।
गांवों में रोजगार उपलब्ध हो
बैठक में कलेक्टर ने कहा ग्रामीण विकास विभाग यह सुनिश्चित करे कि मनरेगा अंतर्गत मजदूरी का समय पर भुगतान हो। पुराने अपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। साथ ही मजदूरों के लिए आवश्यकतानुसार नये रोजगार खोले जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मजदूर रोजगार विहीन न रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास मिशन के प्रकरणों की स्वीकृति में गति लाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही पंच परमेश्वर योजना के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने सांझा चूल्हा योजना का लाभ समस्त हितग्राहियों को देने के भी निर्देश दिए।
हितग्राहियों के फोटो वेबसाइट पर
कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न योजनाओं अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों के फोटो एवं विवरण विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रहे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एसएन सिंह चौहान, एसडीएम मुलताई श्री गणेश शंकर मिश्रा, एसडीएम बैतूल श्री आदित्य रिछारिया, एसडीएम भैंसदेही श्री पीसी डहेरिया, डिप्टी कलेक्टर श्री एआर खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
समा. क्रमांक/09/422/06/2013