बैतूल। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता संघ तत्वाधान में 2 जून रविवार को जीवन सुरभि कार्यालय, थाना रोड कोठी बाजार बैतूल में एक बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रमिला घोरे के बेटी पूनम एवं लता अड़लक की बेटी आकांक्षा का संघ द्वारा शाल,श्रीफल,अभिनंदन पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुनीता राजपाल ने कहा कि आप दोनो ने सिर्फ अपने माता-पिता का नाम ही नहीं अपितु पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। जिन कठिन परिस्थितियों में आपने पढ़ाई की है वह सराहनीय है। बैठक में तीन चरणों को आंदोलन के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई। जिसके चलते विगत 1 जून को घोड़ाडोंगरी में धरना एवं ज्ञापन दिया गया था, आज 3 जून को भैंसदेही में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। महासचिव मधुबाला फुलकर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन शासन हमारी मांगों के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहा है। हमारी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश सरकार को विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
हमारे प्रदेश से लगे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय को दुगना किया गया है, तथा महाराष्ट्र सरकार द्वारा आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं की एकमुश्त पेंशन की घोषणा , कार्यकर्ताओं को 20 वर्ष की सेवा उपरंात 2 लाख रूपये तथा इससे अधिक अवधि के लिए प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये, साहयिकाओं के 20 वर्ष की सेवा उपरंात 1.50 लाख रूपये तथा इससे अधिक अवधि के लिए प्रतिवर्ष 3,750 रूपये, प्रतिवर्ष देने की घोषणा की है। परन्तु मप्र सरकार द्वारा अभी तक हमारे कार्यो का उचित मूल्यांकन नहीं किया जा रहा है, हम लोगों के मानदेय आदि अन्य सुनिवाओं का कोई प्रायोजन नहीं किया गया है। आंदोलन के प्रथम चरण 1 जून से प्रारंभ हुआ है जसमें परियोजना स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया, 1 जून को घोड़ाडोंगरी में दिये गये ज्ञापन, 3 जून को भैंसदेही, 5 जून को शाहपुर, 6 जून को मुलताई, 7 जून को आमला, 8 जून को प्रभातपट्टन में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
दूसरे चरण में 15 जून को जिला मुख्यालयधरना प्रदर्शन किया जाएगा। दस जूलाई को आंदोलन के तीसरे चरण में प्रदेश की राजधानी भोपाल विधानसभा पर प्रदर्शन कर काले झंडे दिखा कर काला दिवस मनाया जाएगा। बैठक में संघ की प्रांतीय अध्यक्ष सुनिता राजपाल संघ की प्रांतीय महासचिव मधुबाला फुलकर, महासचिव सुनिता तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्वलता तिवारी, परियोजना अध्यक्ष माया मालवीय, संगीता डहरियाए ,जगदम्बा सुर्वे आमला, उर्मिला खाड़े,सरोज पवांर, कंचना मुसरे, रंजीता सोनी, बबीता राठौर, संगीता कनाठे, एकता संघ के संरक्षक कुंदन राजपाल के अलावा प्रांतीय उपाध्यक्ष रूखसाना बानो, रेखा खाड़े, राशीदा कुरैशी, जिला उर्मिला गावंड़े, भैंसदेही परियोजना अध्यक्ष किर्ती पांडे, उपाध्यक्ष रामप्यारी कुम्हरे, घोड़ाडोंगरी परियोजना अध्यक्ष माया मालवीय, माया सोनी,महासचिव सरस्वती राठौर, मुलताई परियोजना अध्यक्ष मंगला बचले, माया नवग्रहे, सविता साहू, बैतूल शहरी परियोजना गीता मालवीय, उर्मिला खाड़े, महानंदा बारस्कर, उर्मिला माकोड़े, इन्द्रावती भारतद्वाज, अनिता यादव, ललिता वर्मा, सुशीला बंजारे, ललिता बनखंडी, अर्चना चौहान, द्वारका मालवी, माया नवघरे, उमा देशमुख, पुर्णा हारले, प्रमिला घोरे ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बैठक में उपस्थित थी।