चिचोली,,,नगर परिषद में पानी सप्लाई के लियंे बीच सडक पर बने खुलंे वाल्व के गडडे इन दिनों लोगांे की परेशानी का कारण बने हुयें हैं
नगर परिषद द्वारा गत माह में नगर में चोक पडी पानी की सप्लाई के लियें जगह जगह लगंे वाल्वो के गडडो कंो खोदा गया नगर परिषद द्वारा चोक पडी पानी की सप्लाई तंो ठीक नही कर पायें पर बीच सडक खोदे गये गडडे लोगों के लियंे नई मुसीबत बन पडी हैं जिसमें दो पहिया एंव चार पहिया वाहन गडडे में गिरना आम बात हैं ।समय के चलते इन गडडों पर ढक्कन या भरा नही गया तो बरसात में अधिक मुसिबतों का सामना करना पडेगा । सी,एम,ओ,-डी,पी,खण्डलेकर -बरसात के पहले इन गडडो को दुरस्त कर दिया जावेगा।