बैतूल, दिनांक 05 जून 2013
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएपीडीआरपी योजनांतर्गत बैतूल शहर के विभिन्न वार्डों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 6 जून को नगर के विभिन्न वार्डों में प्रात: 7 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। अपरिहार्य कारणों से इस समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 जून को प्रात: 7 बजे से दोपहर एक बजे तक नगर के तलैया मोहल्ला, पीपल चौक से रामकृष्ण होटल तक का क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड सदर क्षेत्र, पीडब्ल्यूडी चौक से रैन बसेरा, पीएचई, माइक्रोवेव तक का क्षेत्र, टीवीएस शोरूम क्षेत्र गंज, धुनी महाराज, आम बगीचा, सेजल कम्प्यूटर क्षेत्र, हनुमान मंदिर, देशबंधु वार्ड, टिकारी क्षेत्र एवं सिंधी कालोनी, न्यू बैतूल स्कूल गंज, मस्जिद गंज, अंबिका स्टील आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक पटेल वार्ड, ब्रह्मकुमारी आश्रम क्षेत्र, गर्ग कालोनी आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। दोपहर एक बजे से सायं 6 बजे तक उदय परिसर, अचलपुर नाका, डॉन बास्को आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहने की सूचना दी गई है।
समा. क्रमांक/20/433/06/2013