बैतूल, दिनांक 05 जून 2013
कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र ने आगामी वर्षाकाल के दौरान बाढ़ जैसी आपदाओं के प्रति सचेत रहने के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समूचे वर्षाकाल में ग्राम स्तर से जिला मुख्यालय तक सूचना तंत्र सक्रिय रहे। किसी भी स्थान पर बाढ़ अथवा अतिवर्षा की स्थिति में त्वरित गति से राहत पहुंचाने के समुचित प्रबंध किए जाएं। साथ ही प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की भी अभी से उचित तैयारी कर ली जाए। कलेक्टर बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग सहित पुलिस प्रशासन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक गांव में बाढ़ अथवा अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिये सतर्कता, स्वच्छता, सुरक्षा, खाद्यान्न आपूर्ति से संबंधित समितियों का गठन किया जाए एवं इनसे जुड़े लोगों को कार्य योजना में शामिल कर उनके मोबाइल नंबर संकलित किए जाएं। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों में नाव, डोंगे, तैराक सहित अन्य सहयोगी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा संबंधित लोगों के मोबाइल नंबर भी एकत्र किए जाएं। इसके अलावा बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने का रूट चार्ट एवं वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी भी पुख्ता रखी जाए। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में राहत शिविरों के स्थान एवं वहां मुहैया कराई जाने वाली आवश्यक सुविधाओं की अभी से तैयारी कर ली जाए। स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं वाले विभागों को भी ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सचेत किया जाए। कलेक्टर ने होमगार्ड के जिला कमाण्डेंट को भी अपनी तमाम व्यवस्थाओं के साथ बाढ़ जैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भण्डारण रहे तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत निरंतर खाद्यान्न आपूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक में राहत प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री एआर खान, एसडीएम बैतूल श्री आदित्य रिछारिया, एसडीएम भैंसदेही श्री पीसी डहेरिया, एसडीएम शाहपुर श्री टीआर वर्मा सहित तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
समा. क्रमांक/21/434/06/2013