बैतूल। जेएच कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की पुरूष ईकाइ के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सुभाष लव्हाले ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग आज सबसे बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है, श्री लव्हाले ने बताया कि जेएच कॉलेज में बनने वाले स्पोर्टस काम्प्लेक्स के परिसर में 200 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ रमाकांत जोशी ने कहा जल, वायु, भूमि एवं ध्वनी प्रदुषण से मानव जाति के विकास पर संकट पैदा हो गया है,अत: प्रदुषण के स्तर को कम करके इससे बचा जा सकता है।
डॉ सुखदेव डोंगरे ने कहा कि विश्व की जनसंख्या लगातार बढ रही है जिसमें शहरीकरण औद्योगिकरण के कारण अनेक प्रकार का प्रदुषण हो रहा है,वृक्षारोपण के माध्यम से प्रदुषण कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम में रासयो अधिकारी जीपी साहू एवं छात्र अर्जित मालवीय, सुमित अहिरवार, दिनेश यादव, अंशुल राजपूत, प्रवीण परिहार, यागवेन्द्र साहू, मनोज घोरसे,खगेश साहू, हेमंत सोनी, किशन कड़ु,जितेन्द्र नावंगे, रचना साहू, सुमन राजपूत, ज्याति झोड़, सोनू धोटे, बिंदेश्वरी उईके आदि छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।