चिचोली,,,जनपद पंचायत के सभाग्रह में ब्लाक चिचोली क्षेत्र के 60प्रगणक
29 सुपरवायजरों को छटवी आर्थिक गणना 2012-2013 के लियें गणना कार्य 10 दिवस में समपन्न करानें के लियें मास्टर टे्रनर जयसिंह
तोमर,एम के,माकोडे,धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर,आलोक कुम्भारे एंव ब्लाक चार्ज अधिकारी सुश्री अल्का एक्का नें क्षेत्र प्रगणकों एंव सुपरवायजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जनगणना 2011 के आधार पर उघमों की गणना की जाना हैं आर्थिक गणना भविष्य की विकास योजनाओं की आधारसिला में आर्थिक गणना कर निजी व्यवसाय छोटे मछलें व्रहद सभी हस्तशिल्पों का ेकिया जायेंगा जिसमें प्रत्येक परिवार सें निवेदन है कि आर्थिक गणना में सहयोग प्रदान करें तथा सही और सच्ची जानकारी देंवे जिसमें अजय मालवी शाखा प्रभारी के साथ भारी संख्या में प्रगणक सुपरवायजरों की उपस्थिती रही ।