होशंगाबाद में संभागीय रैली आज, कमिश्रर को सौंपेगे ज्ञापन
बैतूल। मप्र पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर 20 मई से जिले के समस्त पटवारी अपने-अपने तहसील के कानूनगो शाखा में पटवारी बस्ता सौंप कर अनिश्चित हड़ताल पर हैं जिसके अंतर्गत हड़ताल 18 वें दिन भी जारी रही, जिसके तहत लगातार धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से पटवारी संघ अपनी आवाज उठाता रहा है। संघ द्वारा प्रभारी मंत्री सरताज सिंह को उनके बैतूल प्रवास के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवांर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। संघ के कोषाध्यक्ष राजिक अली ने ज्ञापन के संबंध में बताया कि हमारे संघ द्वारा विगत कई माह से पटवारियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए संघर्ष किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में आज पुन: उन्ही मांगो को संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। ज्ञापन में उल्लेख है कि वेतन संबंधी 4500 से 7000 रूपये का वेतन दिनांक 13.05.2008 की मांग के अनुसार किये जाने, निश्चित यात्रा भात्ता 500 रूपये प्रतिमाह, स्टेशनरी भत्ता 400 रूपये प्रतिमाह की वृद्धि किए जाने, प्रदेश के समस्त पटवारियों की अन्य प्रांतों के अनुरूप तकनीकी पद घोषित किया जाये अथवा पटवारियों का नाम पद बदलकर सहायक राजस्व अधिकारी घोषित किया जावे, प्रदेश के पटवारियों की दिनांक 28.8.2011 से 5.9.2011 तक की अवधि का वेतन शीघ्र दिये जाने का आदेश जारी किया जावे, प्रदेश के पटवारियों की पटवारी से नायब तहसीलदार की परीक्षा शीघ्र आयोजित कराने का आदेश जारी किया जावे, महापंचायत बुलाकर पटवारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाये।
जिला प्रवक्ता केशवकांत कोसे ने बताया कि आज 7 जून दिन शुक्रवार को होशंगाबाद में संभागीय रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें कमिश्रर नर्मदापुरम संभाग को ज्ञापन सौंपा कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सहसचिव सुभाष पवांर ने जिले के समस्त पटवारिगण से होशंगाबाद रैली में भाग लेने की अपील की है। प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से केशवकांत कोसे, राजिक अली, यशवंत वटके, सुभाष पवांर, उमेश गीद, प्रहलाद वामनकर, गंगाधर धोटे, इंद्रकुमार बोरवन, अजय जावलकर, गोपाल महस्की, अनिल गंजाम, सहदेव गंगारे, कन्हैया सिरसाम, चन्द्रकिशोर अखंडे,तहसील अध्यक्ष संजय मोरे, महेश छारले, जगन्नाथ कुमरे, अनिल वर्मा, रमेश विजयकर, संध्या शुक्ला, लीना धनेश्वर, धनराज झल्लारे, हुकुमचंद इवने,मोहन धुर्वे, इमरान खान, सिरन काकोडिय़ा, सलीकराम सौदागर, हरीश गढेकर, हेमन्त चिल्हाटे, सदाशिव प्रधान, भावना कुमरे, रामजी सूर्यवंशी आदि बड़ी संख्या में जिले के पटवारिगण उपस्थित थे।