बैतूल। बैतूल विधायक अलकेश आर्य ने खेड़ली, खेड़ला, राठीपुर, बोड़ी, बघवाड़, ग्यारसपुर, मलकापुर में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस अवसर पर सरकार की उपलब्धि बताते हुए उन्होने कहा कि जब मप्र में भाजपा की सरकार बनी तब प्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन आज विकसित राज्यों के रूप में पहचाना जाता है। यही भाजपा की उपलब्धि है। विधायक श्री आर्य उत्तराखंड में आई बाढ़ से मृतक लोगों के प्रति श्रद्धांजली शोक व्यक्त करते हुए जानकारी दी की बाढ में फंसे लोगों की मदद के लिए भाजपा शांति कुंज हरिद्वारा में बनाए गए मप्र कंट्रोल रूम चिकित्सा सुविधा, खाना, पानी पहुंचाने, मोबाईल फोन सुविधा सहित अन्य सुविधा वहां के कार्यकर्ता उपलब्ध करा रहे हैं। ग्राम खेड़ला में हरीश रघुवंशी ने कहा कि खेड़ला, राठीपुर तक पक्की सडक़ बनाने कार्य चल रहा है। जिसमें डायवर्सन सडक़ की आवश्यकता है। राठीपुर में सर्वेसिंह बाबूजी के घर युवा मतदाताओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। बोड़ी में तपन मालवीय के नेतृत्व में ग्रामीणों से भाजपा को विजय बनाने का वचन लिया।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक डायरेक्टर तपन मालवीय ने केन्द्रकी कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुके और देश से भूख भ्रष्टाचार मिटाने के लिए भाजपा से जुडऩे का युवाओं से आव्हान किया। ग्राम कुम्हारटेक में बबलू मालवी, गोकुल यादव ने ग्रामीणों को जन विरोधी नीति रखने वाली यूपीए सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया। ग्राम खंडारा में पापुलर मार्केटिंग अध्यक्ष रामकिशोर राठौर ने कहा कि अलकेश आर्य जन-जन तक पैदल पहुंच रहें हैं और क्षेत्र में समर्पण की भावना से काम कर रहें हैं।ग्राम मलकापुर में भाजपा नेता रामस्वरूप महतो, राजू हजारे, प्रमोद हजारे ने पुन: भाजपा सरकार बनाने में सहभागिता की बात कही। ग्राम बघवाड़ में पार्षद मनोज मालवीय, मोनू साहू, दुर्गेश यादव, कुनाल शर्मा, पारस ठाकुर, ब्रजेश मिश्रा, गोपी परते के नेतृत्व में में युवा मतदाताओं का सम्मान किया गया। विधायक श्री आर्य के दौरे में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्धता के लिए ज्ञापन सौंपे।