चिचोली,,,विकास खण्ड के समीपम ग्राम सिंगारचावडी के पाटाढाना के क्रषक चिन्टू उइके अपनें खेत की बोनी कर दोपहर तीन बजें दरमियान घर पर अपनें
परिवार के साथ भोजन कर रहा था तभी बडे पुत्र लवकेश पिता चिन्टू उइके उम्र पांच वर्ष नें घर में उपर लगी पटटीयां पर रखी भोजन की थाली निकाली तों वहां
पर छुपकर बैठें काला नाग नें उसें डस लिया जिसें प्राथमिक उपचार के लियें स्वास्थ्य केन्द्र लें जातें समय रास्तें में हि दम तोड दिया जिसकी रिपोर्ट पिता एंव ग्राम कोटवार द्वारा पुलिस थाना पंहुचकर दी गई जिस पर थाना प्रभारी विनोद सोनी अपनें दलबल के साथ घटना स्थल पर पर पंहूचकर जंाच पडतालकर शव
पोस्ट मार्डम हेतू भेजकर मर्ग कायम कर जंाच विवेचना प्रारंभ कर दी गई ।