0 भोपाल में महिला सशक्तिकरण पर किया वाद विवाद 0
चिचोली,,,,विकास खण्ड के समीपम ग्राम में महिलायें के उत्थान के लियें चलायें जा रहें महिला बाल विकास द्वारा संचालित अन्नपुर्णा महिला समाज कल्याण समिति के सिलाई कढाई प्रशिक्षण केन्द्र केसिया में 125 छात्रायें प्रशिक्षण ले रही जिन्हें म.प्र.जन अभियान परिषद के माध्यम सें कुछ छात्राओं कों ब्लाक समन्वयक सुश्री श्वेता मिश्रा जिला समन्वक कौशलेष तिवारी नें भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरणके लियें वादविवाद प्रतियोगिता के लियें छात्राओं कों भेजा गया जिसमें कु,गरिमा संजय सोनी नें प्रथम स्थान पाया जिसें समिति के प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र वितरण समारोह के अवसर पर पुर्व मंत्री म,प्र,शासन के प्रतापसिंह उइके शाहपुर जनपद अध्यक्ष रामवती उइके वरिष्ठ नेता कमल परसाई, अविनेष पाटनकर,अंबिका मिश्रा,रामा वरकडे, नरेन्द्र मिश्रा,पुष्पा पेन्द्राम,समिति सचिव आशिका मिश्रा नें कु.गरिमा सोनी सहित 125 छात्राओं कों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तथा सिलाई कढाई में प्रथम आनें पर जनपद अध्यक्ष रामवती उइकें के साथ अन्य छात्रायें कों पुरूस्क्रत किया वही सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करतें हुयें उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर उपस्थित अतिथीयो द्वारा सिलाई कढाई सें अपनी आर्थिक एंव सामाजिक दशा कों बेहतर कर अपनें क्षेत्र का नाम रौशन करनें पर विचार रखें जिसमें बबिता सरोणे,अनिता यादव,पप्पी यादव,श्यामा यादव,राधा यादव, कविता राठौर,संगम राठौर,निलू यादव, शिवकली उइके,पिंकी धुर्वे,जसवंत यादव एंव रामशंकर यादव सुरता यादव के साथ भारी संख्या में छात्राओं की उपस्थिती रही ।