कलेक्ट्रेट एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण
बैतूल, दिनांक 21 जून 2013
नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री अरुण तिवारी ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों से आमजन को बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों की कार्यप्रणाली ऐसी हो, जिससे आदमी को परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि शासकीय व्यवस्थाओं में आम आदमी का विश्वास कायम रहे, कार्यालयों की ऐसी कार्यप्रणाली होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री राजेश प्रसाद मिश्र, सीईओ जिला पंचायत श्री एसएन सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों से सूचना का अधिकार, विधि शाखा, लायसेंस, पेंशन, शिकायत, नजूल, निर्वाचन एवं अभिलेखागार इत्यादि शाखाओं के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लोक सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण कर वहां आवेदनों के निराकरण की व्यवस्था का अवलोकन किया। निर्वाचन शाखा के निरीक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के संचालन में तेजी लाने के निर्देश दिए। कमिश्रर ने भू-अभिलेख शाखा एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष का भी अवलोकन किया। इसके अलावा जिला सूचना केन्द्र एवं अपर कलेक्टर का कक्ष भी देखा।
डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका देने के निर्देश
कमिश्रर ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के सेवा अभिलेख भी दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाएं एवं पास-बुक अद्यतन रखी जाएं तथा इनकी डुप्लीकेट प्रति तैयार कर संबंधित कर्मचारी को प्रदान की जाए। उन्होंने पदोन्नति के लंबित प्रकरणों का भी निराकरण करने के निर्देश दिए।
एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण
संभागायुक्त ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय बैतूल के निरीक्षण के दौरान वहां जाति प्रमाण पत्र तैयार करने की व्यवस्था, अभिलेखों का संधारण, रीडर शाखा का कार्य का अवलोकन किया तथा रीडर शाखा का कम्प्यूटराईजेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण एवं भू-अर्जन संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली तथा एसडीएम कोर्ट की व्यवस्था सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए।
समा. क्रमांक/81/494/06/2013