बैतूल, दिनांक 21 जून 2013
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएपीडीआरपी योजनांतर्गत बैतूल शहर के विभिन्न वार्डों में विद्युत सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 22 जून को नगर के विभिन्न वार्डों में प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। अपरिहार्य कारणों से इस समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जून को प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक नगर के लिंक रोड, चन्द्रशेखर वार्ड, चिरायु हास्पिटल, बारस्कर कालोनी, अखाड़ा चौक से वर्मा मोहल्ला, गोंडी मोहल्ला, बच्चा जेल क्षेत्र, बसोड़ी मोहल्ला, इटारसी रोड, सतपाल आश्रम के सामने, सिंधी कालोनी, न्यू बैतूल स्कूल गंज, मस्जिद गंज एवं सब्जी मण्डी आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय अवरूद्ध रहने की सूचना दी गई है।
समा. क्रमांक/78/491/06/2013