गौमाता की हत्या में शरीक लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो
बैतूल। बजरंग दल जिला बैतूल के तत्वाधान में आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर राजेश मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में जिला संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि बैतूल जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा है, इस कारण बैतूल जिले से पैदल और ट्रक में भरकर गौवंश की तस्करी किए जाती है। ये गौवंश महाराष्ट्र कटने के लिए ले जाया जाता है। बजरंग दल कार्यकर्ता जब भी गौवंश तस्करों को रोकते हैं बजरंग दल कार्यकताओं को जान से मारने की धमकी देते हैं। ऐसी ही घटना दिनांक 17 जून 2013 को खेड़ी में हुई। जब गौवंश की तस्करी करने वालो को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोका तो उन्होने कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी। इसके पश्चात उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर गौवंश तस्करों ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल को ज्ञापन भी सौंपा। सवाल यह उठता है कि इन गौ-माता के हत्यारों के हौसले इतने बुलंद क्यों हो गये है?विभाग संयोजक प्रितीवर्धन चतुर्वेदी ने बताया कि बजरंग दल जिला बैतूल ज्ञापन में निवेदन किया है कि गौवंश हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में गौवंश तस्करों के विरूद्ध एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने वालो पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। भविष्य में इसी तरह की घटना की पुनवृत्ति होती है तो बजरंग दल पूरे जिले में आंदोलन के लिए सडक़ों पर प्रस्तुत होगा, विदित हो की बजरंग दल भारत माता एवं गौ माता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
ज्ञापन की एक प्रति पुलिस अधीक्षक बैतूल ललित शाक्यवार को सौंपी गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला सहसंयोजक जतिन अरोरा ललित सूर्यवंशी, मुकेश वरवड़े, किशन सोनी, अनिल धुर्वे, रूपसिंह इवने, बिरज यादव, पुरूषोत्तम कापसे, विजय बामने, शैलेश बामने, अमरलाल, अनुराग डाफने, पवन मोखेड़े, रविकांत विश्वकर्मा,योगेश बेले, शिवराम यदुवंशी, लक्ष्मण विश्वकर्मा, रतन कमाते, प्रहलाद बामने, राकेश साहू, बबन कामथकर, राजा, अजय, अर्नुन धाड़से, सुखदेव धुर्वे, दिनेश किरौंदे, शुभम, धनराज नागले, राजू ठाकुर, नारायण सिंह, दीपक मालवीय, लखन साहू, दिपक उइके, राहुल धुर्वे, अजय धुर्वे, संजय बावने, संतोष मोहने, सुंदरलाल पंद्राम, अनिल इवने, गोविंद बारस्कर, अशोक कवड़े, मनोज धुर्वे,निलेश गुप्ता, धमेन्द्र धुर्वे, अनिल ठाकुर, गोलू पदमा, शिवराम उइके, अजय डिगरसे, रमेश धाडसे, हेमंत पवांर, धीरज नागले आदि बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।