आज सुभाष वार्ड, अर्जुन वार्ड, मालवी वार्ड, शिवाजी वार्ड के दौरे पर श्री आर्य
बैतूल। बैतूल विधायक अलकेश आर्य ने नगर वासियों को पदयात्रा कर दिपावली की बधाई दी। इसी तारतम्य में दिनांक 14 नवम्बर को गणेश वार्ड,विकास वार्ड विवेकानन्द वार्ड, विनोबा वार्ड, शंकर वार्ड, लोहिया वार्ड, राजेन्द्र वार्ड, जवाहर वार्ड इन्दिरा वार्ड,टैगोर वार्ड में जाकर श्री आर्य ने वार्ड वासियों को बधाई प्रेषित की। इसके कार्यक्रम प्रभारी पिंटू परिहार थे। कल दिनांक दिनांक 15 नवम्बर को सुभाष वार्ड, अर्जुन वार्ड, मालवी वार्ड, शिवाजी वार्ड का दौरा करेंगे जिसके प्रभारी छुट्टन यादव होंगे, दिनांक 16 नवम्बर को द्वारका नगर बडोरा क्षेत्र का दौरा किया जावेगा जिसके प्रभारी होरी लाल भारती होंगे।
इससे पूर्व श्री आर्य द्वारा दिनांक 11 नवम्बर को पेट्रोल पंप, बस स्टैन्ड, थाना रोड, इतवारी बाजार, दुर्गा मंदिर, सिमेन्ट रोड, मुर्गी चौ, लल्ली चौक वासियों को बधाई दी, जिसमें कार्यक्रम प्रभारी पूरन लाल साहू थे दिनांक 12 नवम्बर को रामनगर, जाकिर हुसैन वार्ड, जयप्रकाश वार्ड पटेल वार्ड, भगत सिंह वार्ड, चन्द्रशेखर वार्ड, महावीर वार्ड में श्री आर्य के द्वारा बधाई दी गई जिसमें कार्यक्रम प्रभारी बसंत परिहार एवं राहुल मिश्रा थे। 13 नवम्बर को श्री आर्य का अम्बेडक़र वार्ड, देशबंधु वार्ड,कृष्णपुरा वार्ड, आर्यपुरा वार्ड में दौरा कर वार्ड वासियों से दीपावली मिलन एवं बधाई प्रेषित करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रभारी तपन मालवीय थे। उक्त पदयात्रा के दौरान श्री आर्य का जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान श्री आर्य के साथ प्रमुख रूप से पार्षद सतीश महाते, पार्षद सपना श्रीकांत साहू, पार्षद कमला नागले, पृूरन साहू, मनीष पांडे, संजय मानेकर, राहुल मिश्रा, संजु सोलंकी, बसंत परिहार, पिंटू परिहार, कमल अडलक, कादर शाह, ब्रजेश मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।