बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में कैरियर मार्गदर्शन एवं स्थानन प्रकोष्ठ द्वारा गुरूवार को उच्च शिक्षा के लिए ऋण मेले का उद्घाटन बैतूल कलेक्टर राजेश कुमार मिश्र के हाथों फीता काटकर किया गया। सेंट्रल बैंक के लीड मैनेजर श्री चौधरी के सौजन्य एवं प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले के प्रयासों से आयोजित इस मेले में 15 बैंकों ने अपने स्टाल लगाकर छात्र-छात्राओं को ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ लव्हाले ने बताया कि द्वारा ऋण मेले के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए इसे छात्रोपयोगी बताया एवं विद्यार्थियों को इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने की अपील की। श्री चौधरी द्वारा ऋण लेने संबंधी व्यापक जानकारी देते हुए बताया कि छात्र 4 लाख रूपये तक का लोन बिना किसी गांरटी के ले सकते हैं। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि आज से कुछ वर्षो पूर्व विद्यार्थियों के लिए इस तरह की कोई सुविधा नहीं थी, धक्के खाकर ऋण मिलता था,उस पर ब्याज भी बहुत होता था। श्री मिश्र ने आशा व्यक्त की, कि आज ऋण मेले में ली गई जानकारी छात्रों को भविष्य के लिए लाभकारी रहेगी। जो छात्र धनाभाव के कारण उच्चशिक्षा से वंचित रह जाते हैं। वे इस जानकारी से लाभान्वित हो सकते हैं। इस अवसर पर डॉ केआर मगरदे, डॉ राकेश तिवारी,डॉ विजेता चौबे,प्रो अशोक दबाड़े, डॉ अल्का पांडे, डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ रमाकांत जोशी, डॉ मीना डोनीवाल, प्रो राजेश बघेल, डॉ गोपाल प्रसाद साहू, प्रो एकनाथ निरापुरे सहित बैतूल जिले की प्रमुख बैंक की शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। आभार कैरियर प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ श्रीमति ज्योति शर्मा ने व्यक्त किया।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२४४०५५४४