बैतूल। मप्र विधानसभा याचिका समिति के अध्यक्ष विधायक अलकेश आर्य ने बैतूल विकास खंड में अपने जनसंपर्क दौरे में प्राप्त आवेदन एवं आमजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मांग आने पर विधायक निधी से ग्राम पंचायत कोदारोटी को ग्राम डूडाबोर गांव में स्कूल के पास चौपाल के लिए 20 हजार रूपये, ग्राम पंचायत जामठी में पंचायत भवन के बाजू में चौपाल के लिए 20 हजार रूपये, भवानी वार्ड बैतूल बाजार में भवानी चौक पर सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए एक लाख रूपये, ग्राम पंचायत सावंगा के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध बारहलिंग ताप्ती घाट पर पीने के पानी की टंकी निर्माण के लिए एक लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुमली में ग्राम पंचायत के पास चौपाल निर्माण में 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत टेमनी के ग्राम झाड़ेगांव में प्रेम पटेल के घर के पास चौपाल निर्माण हेतु 20 हजार रूपये, ग्राम सांई खंडारा के ग्राम रौंधा में पांडू के घर के पास चौपाल पर छत निर्माण के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम हिवरखेड़ी में भीमसिंह राजपूत के घर के पास चौपाल निर्माण में 20 हजार रूपये, ग्राम कुम्हारिया में दीनू चिमटे के घर के पास चौपाल पर निर्माण कार्य के लिए 20 हजार रूपये ग्राम गुड़ी के डोडरामोवाड़ में चौपाल पर छत निर्माण हेतु 50 हजार रूपये, ग्राम सोहागपुर से सापना नगर में ढीमर मोहल्ला में चौपाल हेतु 40 हजार रूपये, ग्राम कोदाराटी में दिनेश सोनी के मकान के पास चौपाल के लिए 21 हजार रूपये, ग्राम भरकावाड़ी में सामूदायिक भवन की बाउन्ड्रीवाल के लिए 20 हजार रूपये, ग्राम जेतापुर में बुंडाला से भैंसदेही रेल्वे गेट तक डब्लूबीएम मार्ग के लिए 35 हजार रूपये, ग्राम जैतापुर में रेल्वे स्टेशन मलकापुर से बुंडाला मार्ग पर डब्लूबीएम 40 हजार रूपये,ग्राम खेड़ली मुख्य मार्ग से तीन आम से खेड़ला किला मार्ग पर डब्लूबीएम हेतु 50 हजार रूपये, जामठी से प्राथमिक शाला स्कूल के पास सांस्कृतिक मंच पर छत हेतु 25 हजार रूपये ग्राम जीन में बस स्टैन्ड के पास शौचालय निर्माण हेतु 50 हजार रूपये, ग्राम जीन में सांस्कृतिक मंच निर्माण के लिए 75 हजार, ग्राम खकरा जामठी में डब्लूबीएम मार्ग के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम बरसाली के वार्ड क्रमांक 2 में दिनेश सरपंच के घर से चौपाल तक डब्लूबीएम 25 हजार रूपये, ग्राम बडोरा में फोरलेन से चंदू सरले के मकान तक डब्लूबीएल मार्ग निर्माण हेतु 25 हजार, ग्राम मलकापुर में बघवाड़ जोड़ तक डब्लूबीएम 30 हजार ग्राम कोसमी में चौपाल निर्माण 21 हजार, ग्राम मलाजपुर में गुरूसाहब बाबा समाधि के पास सांस्कृतिक मंच निर्माण 1 लाख रूपये, ग्राम खेड़ी सांवलीगढ में सीसी रोड एक लाख रूपये, ग्राम कोदारोटी के सात इमलीढाना में विद्युतीकरण हेतु 50 हजार रूपये,बडोरा में चौपाल के लिए 20 हजार, ग्राम साकादेही में बज्जु के मकान के पास चौपाल पर छत हेतु 50 हजार, ग्राम कोलगांव में गोंडीढाना में नत्थु घाड़ के घर के पास चौपाल निर्माण के लिए 25 हजार रूपये, ग्राम सूरगांव में वार्ड क्रमांक 15 में डब्लूबीएम मार्ग के लिए 20 हजार रूपये तथा ग्राम सूरगांव में चौपाल निर्माण के लिए 20 हजार रूपये स्वीकृत किए हैं।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२४००३४९९