बैतूल मे लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंकरसिंह चौहान एवं प्रांतीय राजस्व अध्यक्ष हरिनारायण यादव द्वारा मप्र लिपिक वर्गीय संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एमएल मिश्रा के आव्हान पर दिनांक 4 जुलाई से जिले के समस्त विभागों के लिपिक वर्गीय साथियों सहित कार्यालय कलेक्टर बैतूल के सामने धरना स्थल पर आन्दोलनरत है । सभी विभागो में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की सीट खाली पड़ी हुई है ।
आज 25 जुलाई को भी लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला बैतूल की हडताल निरंतर 22 वें दिन भी जारी रही। दिनांक 25 जुलाई को भोपाल में लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं मध्यप्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें निर्णय अनुसार हडताल निरंतर जारी रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया ,तथा संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया जाना शेष है।
आज संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप पौंड्रिक, हरिनारायण यादव,धोटेजी, केएल चंदेलकर,हंसराज पवार,कमलेश चौहान,नामदेव पोटफोडे,कौशिकजी एवं अन्य लिपिकों द्वारा सभा को संबोधित किया।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९८९३४३९२६४