बैतूल। जिला कांगे्रस अध्यक्ष आज 27 जुलाई शनिवार भैंसदेही क्षेत्र का दौरा करेंगे। श्री खान इस दौरान अतिवृष्टि से किसानों की जो फसले बर्बाद हुई, विद्युत कंपनियों द्वारा बढाई गई दरों को कम करने, किसानों को उचित मुआवजा और कर्जे से दबे किसानों से जो सहकारी समितियां ब्याज वसुली कर रही है, इसके विरोध में कांग्रेस विधायक धरमु सिंह के साथ घटना प्रर्दशन एवं तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा। जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील जेधे ने कांग्रेसजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर प्रदर्शन को सफल बनाए।
कांग्रेस पर्यवेक्षक आज भैंसदेही में
बैतूल। नगर परिषद भैंसदेही के चुनाव को लेकर जिला कांगे्रस अध्यक्ष समीर खान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरू शर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री हेमंत बागड़े, जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद कदीर खान 27 जुलाई शनिवार को दोपहर तीन बजे नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदों के पद पर चुनाव लडऩे के इच्छुक कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे और चुनाव को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस जनों से सलाह मशवरा करेंगे। जिला कांगे्रस प्रवक्ता सुनील जेधे ने कांग्रेस जनों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।