बैतूल मे लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंकरसिंह चौहान एवं प्रांतीय राजस्व अध्यक्ष हरिनारायण यादव द्वारा मप्र लिपिक वर्गीय संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एमएल मिश्रा के आव्हान पर दिनांक 4 जुलाई से जिले के समस्त विभागों के लिपिक वर्गीय साथियों सहित कार्यालय कलेक्टर बैतूल के सामने धरना स्थल पर आन्दोलनरत है । सभी विभागो में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की सीट खाली पड़ी हुई है ।
आज 26 जुलाई को भी लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला बैतूल की हडताल निरंतर 23 वें दिन भी जारी रही। संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान ने बताया कि हड़ताल एवं मांगों के निराकरण के विषय में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी या सूचना प्राप्त नहीं हुई, अत: हड़ताल सुचारू रूप से जारी रहेगी। आज भी कर्मचारियों को प्रतिदिन की तरह कर्मचारी नेताओं कर्मचारियों की सभा को धरना स्थल पर अध्यक्ष शंकर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष प्रदीप पौंड्रिक, हरिनारायण यादव,बीआर धोटे, केएल चंदेलकर,हंसराज पवार,कमलेश चौहान,नामदेव पोटफोडे,पीएल कौशिक, आरआर भारती, गणेशराव बारस्कर, कल्लु सिंह उइके ने सभा को संबोधित किया। इसके पश्चात मप्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष दुर्गादास उइके एवं अन्य पदाधिकारिगण उत्तमराव ठाकरे, रघुवर प्रसाद सोनी द्वारा भी लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को संबंोधित करते हुए मांगों का समर्थन किया।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९८९३४३९२६४