बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के तत्वाधान में शनिवार को पौधों का वितरण, जिला अस्पताल की भोजन शाला में भोजन वितरण एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष उदल जयसिंगपुरे ने बताया कि समिति के अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास के 50वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर इन कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। श्री जयसिंगपुरे ने बताया कि 50वां वर्ष जिंदगी का अहम पढाव होता है ऐसे में इस पल को यादगार बनाने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि खुशियों के साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर भोजनशाला के श्री मेहता एवं समिति के सदस्यों ने शिवनंदन श्रीवास को तिलक,शाल,श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के उदल जयसिंगपुरे,लोकेश उच्चसरे,रोहित श्रीवास, संजु श्रीवास, पुरनलाल रायपुरे,जयपाल नरेले, ओपी श्रीवास, ललित रायपुरे, बंशी सोनपुरे, चिन्टु मदारपुरे, कैलाश चौहान,अमर रायपुरे, गणेश बंदेवार, दीपक बंदेवार, हरीओम सोनपुरे, राजमल मालवी,अजाबराव आसोलकर, प्रहलाद बघेले, सुभाष देशकर, मुन्ना सोनकपुरिया,आदि बड़ी संंख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९७५२९६८३२५