बैतूल जिले के समस्त लिपिक वर्गीय कमचारी बंधुओं को निरंतर दिनांक 04 जुलाई से 26 जुलाई तक 23 दिनों तक हड़ताल की तपस्या किये जाने हेतु संघ के अध्यक्ष ने धन्यवाद एवं सफ लता प्राप्त होने पर सभी कर्मचारियों को बधाई दी है एवं लिपिक वर्गीय कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों सहित जिले के जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं जिले की आम जनता की प्रति आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से लिपिकों की हड़ताल सफ ल हुई।
प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव से ज्ञानप्रकाश तिवारी अध्यक्ष एवं महामंत्री भारतीय मजदूर संघ सुल्तानसिंह शेखावत की मध्यस्थता से प्रांताध्यक्ष मप्र लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ भोपाल एमएल मिश्रा से चर्चा की गई। जिसके अनुसार निम्नलिखित आष्वासन के आधार पर हड़ताल 26 जुलाई 2013 से स्थगित की गई।
संघ के प्रांन्ताध्यक्ष महोदय से प्राप्त जानकारी अनुसार निम्न बिदु क्रमांक 01 से 03 तक की औपचारिकता संबंधी आदेश एक सप्ताह के पूर्व शासन द्वारा जारी किये जाने का आश्वासन दिया गया । समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को 500 रूपये कम्प्यूटर भत्ता,त्रिस्तरीय समयमान वेतनमान,हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान संबंधी आदेश, शासन द्वारा वेतन विसंगति का निराकरण हेतु गठित समिति द्वारा 15 अगस्त 2013 के पूर्व अपना प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है।
श्री चौहान ने कहा कि भोपाल में स्थित अन्य संघ के पदाधिकारियों द्वारा हड़ताल को तोडऩे हेतु अथक प्रयास किया गया किन्तु संघ के पदाधिकारी अडिग रहे किन्हीं भी परिस्थितियों मे विचलित नहीं हुए अन्तत: सभी के सहयोंग से आन्दोलन सफ ल हुआ जिसके लिए आप सभी लोगों को शत-शत धन्यवाद एवं बधाई के साथ मैं अनिश्चित कालीन ह़ड़ताल को प्रांत के आव्हान पर स्थगित किये जाने की घोषणा करता हॅू।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९८९३४३९२६४