अर्जित का आईआईटी हैदराबाद में चयन
स्वर्णकार समाज ने किया अर्जित को सम्मानित (फोटो)
बैतूल। बैतूल शहर के अर्जित सोनी का आईआईटी हैदराबाद में चयनित हुए हैं। अर्जित के चयन पर अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज बैतूल द्वारा उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समजा की अध्यक्ष श्रीमति निर्मला सोनी द्वारा अर्जित सोनी को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि अर्जित ने बैतूल का सम्मान बढाया है एवं उनकी यह सफलता बैतूल के युवओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। सम्मान समारोह के इस अवसर पर पिता इन्जीनियर जेपी सोनी,माता डॉ अनिता सोनी सहित समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिसमें भारतीय स्वर्णकार समाज द्वारा अर्जित के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२५०६८६२९