बैतूल। जयप्रकाश वार्ड बैतूल के युवा कार्यकर्ता श्याम एनिया को भारतीय जनता पार्टी आईटी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। जिसके लिए श्याम एनिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष अनिलसिंह कुशवाह, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, विधायक अलकेश आर्य का आभार माना है। श्री एनिया की नियक्ति पर ललित देवड़े, इमरान खान, कल्पेश, संजय कनोजे, अकलेश मोर्य, संतोष आदि ने बधाई प्रेषित की है।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४०७५२२०६६