बैतूल। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर चिचोली तहसील के पास स्थित दनोरा जीन गांव में भीवसन देशमुख के निधन पर तेरव्ही कार्यक्रम में विधायक अलकेश आर्य, भाजपा नेता प्रवीण वराठे, आशीष एनिया, बसंत पवांर उनके निवास दनोरा पहुंचे।श्री देशमुख शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने के पश्चात पूरा समय गांव के सामाजिक, रचनात्मक एवं धार्मिक कार्याे में व्यतीत कर रहे थे। उनके मृदुभाषी स्वाभाव से क्षेत्र के हर व्यक्ति को उनके जाने का दुख हुआ है। इस अवसर पर श्री आर्य ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की और ईश्वर से इस असीम दुख को सहन करने के लिए परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रर्थना की। एनएसएस के कार्यकत्ताओं की वजह से जनजागृति आई है:अलकेश आर्यबैतूल। याचिका समिति के अध्यक्ष विधायक अलकेश आर्य ने कहा कि जिस जगह स्वच्छता रहती है वहां लोग स्वास्थ्य रहते हैं, स्वच्छता ही सुख समृद्धि और स्वस्थ्य रहने का आधार है। उक्त विचार राष्ट्रीय सेवा योजना के कन्या महाविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण तथा वाद्य देवी मां सरस्वती की प्रतिभा के अनावरण के अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों को संबंोधित करते हुए व्यक्त किए।जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमति हेमलता कुम्भारे एवं प्राचार्य ने कन्या महाविद्यालय में शेड के लिए राशि दिलाने पर विधायक श्री आर्य का आभार व्यक्त किया। श्री आर्य ने इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य उषा द्विवेदी का भी आभार माना, जिन्होने कॉलेज में दान स्वरूप प्रतिमा दी। श्री आर्य ने एनएसएस के कार्यकत्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां एनएसएस के शिविर संपन्न हुए है वहां पहुंचे है तथा एनएसएस के कार्यकत्ताओं द्वारा जो कार्य ग्रामों में जन जागृति आई है। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम का संचाल प्रो पीटर एवं आभार बीडी द्विवेदी ने व्यक्त किया। संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निराकरण करे अधिकारी: अलकेश आर्यबैतूल। बैतूल विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक विधायक अलकेश आर्य की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री रिछारिया, जनपद सीईओ सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में विधायक अलकेश आर्य ने विधायक निधी के कामों में देरी के लिए संबंधितों को दोषी बताया उन्होने कहा कि दनोरा प्रतिक्षालय, सेलगांव सांस्कृतिक मंच, गेंदा चौक सदर प्रतिक्षालय, अचलपुर नाका बैतूल चौपाल, भडूस सांस्कृतिक मंच, टैगोर वार्ड सांस्कृतिक मंच, जामठी चौपाल, बयावाड़ी कृपाल आश्रम मंच, बडोरा में मंच, माथनी, पाढरखुर्द, भवानीतेड़ा, अजुर्न वार्ड, टिगरिया, लापाझिरी, गुजरमाल में पाइप लाइन विस्तार में हो रही देरी पर विभिन्न विभागों से जानकारी ली एवं एक माह में समस्त कार्यो को पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों द्वारा विधायक को आश्वसत किया गया।बैठक में श्री आर्य ने कहा कि क्षेत्र के लिए निरन्तर प्रयास किए जाने से शाला के उन्नययन महाविद्यालय में निर्माण कार्य, पीने के पानी की सुविधा, बिजली की उपलब्धता, सडक़ों की स्वीकृति, स्वास्थ्य के लिए बेहतर इंतजाम एवं शिक्षा के अच्छे परिणाम आए हैं। उन्होने बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसामान्य की समस्याओं को न केवल सुने बल्कि उनके उचित समाधान की हर संभव कोशिश भी करें, बैतूल विकासखंड में युवा अधिकारियों से बहुत अपेझाएं हैं वे इस पर खरा उतरने की कोशिश करें, निर्माण कार्य के साथ अतिवर्षा के कारणों से हो रहे नुकसान का भी जायजा ले। उन्होने शिक्षा विभाग में गणवेश वितरण, कॉपी पुस्तके वितरण एवं साइकिलों एवं छात्रवृत्ति शीघ्र वितरण करने के भी बैठक में निर्देश दिये।श्री आर्य ने वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग से हरियाली महोत्सव के तहत पौधारोपण कार्य की समीक्षा एवं सडक़ों के किनारे, कार्यलयों,स्कूल, खेल मैदानों एवं अन्य खुली जगह पर सघन वृक्षारोपण करने की बात कही एवं रोपित सभी पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने तथा योजनाओं और विकास कार्यो की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२४००३४९९