बैतूल। अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से मांग की हैै बारिश के मौसम के चलते गरीबों की बिजली ना काटी जाए।
श्री चौहान ने बताया कि विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीपीएल कार्डधारियों जून माह तक बिजली की बकाया राशि माफी की घोषणा की है परन्तु बिजली कंपनियां बीपीएल कार्डधारियों को बिल भरने के लिए जोर अजमाईश कर रहीं हैं। श्री चौहान ने बताया कि 2 माह से लगातार बारिश के चलते मजदूरी नहीं मिल रही है, और उसके खाने के लाले पड़ गये हैं। मानवीय दृष्टिकोण को सर्वोपरी रखते हुए इस पर पुन: विचार करना चाहिए।
श्री चौहान ने विधुत कंपनियों के आला अधिकारियों को चैताया है कि वे बिल भरने पर पैनाल्टी ले लेकिन बिजली ना काटें एवं मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करें, अन्यथा अटल सेना बैतूल इसका पुरजोर विरोध करेगी।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४०६९३२५६५