बैतूल। मप्र विधानसभा याचिका समिति अध्यक्ष एवं विधायक अलकेश आर्य कल 31 जुलाई से अपना छ:दिवसीय दौरे पर रहेंगे। पार्टी प्रवक्ता शैलेन्द्र आर्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य विधायक अलकेश आर्य 31 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक अपना दौरा करेंगे। 31 जुलाई को श्री आर्य बैतूल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। 1 अगस्त को घोड़ाडोंगरी विधानसभा, 2 अगस्त को भैंसदेही विधानसभा, 3 अगस्त को मुलताई विधानसभा क्षेत्र के सम्मेलन में भाग लेंगे।श्री आर्य 4 अगस्त को भाजपा किसान मोर्चा की जिला बैठक में उपस्थित रहेंगे एवं 5 अगस्त को विधानसभा याचिका समिति की बैठक लेंगे।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२४००३४९९