बैतूल। श्रीजी शुगर एण्ड पावर प्राईवेट लिमिटेड के तत्वाधान में आरकेवीवाय योजना के अंतर्गत ग्राम गोंडु मंडई चिचोली एवं मंडई बूजुर्ग किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बसंत दादा पाटील गन्ना अनुसंधान के विश्व प्रसिद्ध गन्ना वैज्ञानिक डॉ एसवी माने द्वारा कृषकों को अड़साली गन्ना बुआई, बीज का चयन, एवं खाद उर्वरक की मात्रा,अधिक पैदावार लेने के संबंध में सूक्ष्म,उपयोगी एवं तकनीकि जानकारी दी गई। इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से शुगर मिल के संचालक नितिन गोयल, अभिषेक गोयल, मुख्य गन्ना प्रबंधक आरके तिवारी एवं मिल के अधिकारी एवं कर्मचारिगण उपस्थित थे, गोष्ठी में सैकड़ों कृषकों ने भाग लिया।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ८४६१००१८०४