बैतूल। जनपद पंचायत अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने उप संचालक कृषि, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग बैतूल को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए मांग की है कि विकासखंड बैतूल में लगभग 3000 हेक्टेयर में सोयाबीन की खेती होती है जिसमें 5500 अनुसूचित जन जाति के कृषक एवं 2500 कृषक अनुसूचित जाति के हैं। वर्तमान समय में निरंतर बारिश होने के कारण सोयाबीन में कीट बीमारियों का प्रकोप हो गया है जिससे कीटनाशक दवाई की आवश्यकता काफी बढ़ गई है। चुंकी कृषकों की जोत सीमा छोटी है 2 हेक्टेयर से कम है। शासन की योजनाओं से प्राप्त अनुदान की कीटनाशक दवाओं के पिछले वर्षो की अपेक्षा लक्ष्य अल्प है। इस वर्ष कीटनाशक दवाओं के लक्ष्य 8000 हेक्टर करेंगे तो छोटे कृषक भी कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव कर फसल सुरक्षित करेंगे जिससे उत्पादन अधिक प्राप्त होगा।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९८९३८५४५४७