बैतूल। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद की एक बैठक एमएलए रेस्ट हाऊस भोपाल में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों, प्रदेश कार्यकारणी की उपस्थिती में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ पूर्व न्यायाधीश बीएल करेन द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडक़र के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित, माल्यापर्ण किया गया। प्रदेश सचिव अधिवक्ता सुखराम पंडागरे ने बताया कि बैठक में
2010 से 2013 तक परिषद की गतिविधियों, परिषद की प्राथमिक सदस्यता, मप्र में विधानसभा चुनाव 2013 में अनुसूचित जाति की क्या भूमिका होनी चाहिए पर चर्चा की गई साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी ने अपने विचारों के साथ-साथ अपने सुझावों से भी अवगत कराया कि समाज में शिक्षा के सशक्त माध्यम से अच्छे परिणामों तक पहुंचा जा सकता है और प्रदेश के एट्रोसिटी न्यायालयों में अपना प्रतिनिधि होने पर विचार दिए गए।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९९९३१५८७५८