बैतूल। राष्ट्रीय पारिवारिक धम्म संगोष्ठी संघ जिला शाखा बैतूल के तत्वाधान में राष्ट्रीय धम्म परीक्षा वर्ष 2013 दिनांक 4 अगस्त दिन रविवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित की जाएगी। केन्द्र प्रभारी एमआर पाटील ने बताया कि बैतूल जिले में परीक्षा 3 केन्द्रों, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल गंज, महात्मा गांधी महाविद्यालय आठनेर एवं डॉ अम्बेडकर भवन प्रभात पट्टन पर एक साथ आयोजित की जाएगी। श्री पाटील ने परिक्षार्थियों ने अपील की है कि वे उक्त दिनांक को नियत स्थान पर अपने प्रवेश पत्र के साथ आधा घंटा पूर्व उपस्थित होवें।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९७१३४१३४३५