बैतूल। क्षेत्रिय विधायक अलकेश आर्य ने बैतूल तथा आठनेर विकासखंड के विभिन्न निर्माण कार्यो का एवं शालाओं का निरीक्षण किया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की। बैतूल से आठनेर तक पहुंचने तक अनेक लोगों से चर्चा हुई जिसमें आठनेर के गुजरमाल में विधायक निधी से पाईप लाइन विस्तार के लिए तहसीलदार श्री कहार से चर्चा कर दो-तीन दिन में कार्य पूर्ण करने, गरीबी रेखा का पुन: सर्वे, गरीबी रेखा कार्ड बनवाने, वार्ड 15 की पानी टंकी के निर्माण कार्य प्रारंभ करने, वहां की सडक़ों की समस्या, पिछली बरसात के मुरम बिल नगर पंचायत से दिलाने, बस स्टैंड की साफ-सफाई, सांसद विधायक निधी के कार्यो में तेजी लाने, स्वीकृत सभी कार्यो को शीघ्र करवाने, बैतूल से आठनेर तक आरडीसी से बन रहे टू लेन रोड में आने-जाने के लिए मार्ग आवागमन, खापा में चौपाल निर्माण, गुप्तेश्वर में मंच निर्माण, गुजरमाल सवासन, राब्ड्या में पानी टेंकर देने के लिए, बांस का वितरण करने के लिए, राजेन्द्र कालभोर, सुम्मतलाल, सुभाष जैसवाल, राजेश अवस्थी, कृष्णा गायकी, श्री पंडागरे, मंसु चौरे, सूरज राठौर, श्यामराव माकोड़े, गुलाब गायकवाड़, देवेन्द्र अमरूते, टीकेश सराटकार, मुन्ना विश्वकमा आदि समस्या का निराकरण करने के लिए चर्चा में भाग लिया व तहसीलदार श्री कहार ने समस्या के समाधान के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।
सभी उपस्थित लोगो ने आठनेर में कन्या हायर सेकेन्डरी की सौगात दिलाने पर विधायक श्री आर्य का स्वागत किया, इस अवसर पर स्थानीय नागरिक श्री राठौर ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पूरे विकासखंड में कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल की सौगात मिली है, पूरे ब्लाक में कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल खुलने पर हार्दिक बधाई दी।
**************
बैतूल। जिला मुख्यालय से 60 किमी दूर भैंसदेही अनुभाग के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम जामापाटी में क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता और जनपद पंचायत के सदस्य टेटू प्रसाद सेमलकर की माता जी के निधन पर तेरव्ही कार्यक्रम में विधायक अलकेश आर्य, भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्री पंडाग्रे, महामंत्री मंशु चौरे, राजेश अवस्थी, कृष्णा गायकी,देवेन्द्र्र अमरूते, नरेन्द्रे पंडोले,सुभाष जैसवाल,जनपद सदस्य गुलाब मायवाड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जनपद के अधिकारी कर्मचारी उनके निवास जामापाठी पहुंचे,जहां उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली अर्पित की, टेटु प्रसाद सेमलकर के निवास पर आयोजित गांव में बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोग पहुंचे।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२४००३४९९