बैतूल। मप्र शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक ब्राह्मण समाज भवन, कटनी में संपन्न हुई। बैतूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक बोरखड़े ने बताया कि बैठक में व्याख्याता, प्राचार्य ,सहायक शिक्षकों की पदोन्नति एवं राज्य शिक्षा सेवा 25 जुलाई को प्रकाशित नियम सहायक शिक्षक के लिए न ही पदोन्नति और न क्रमोन्नति पर चर्चा की गई। जिसके संदर्भ में शासन को अवगत कराने हेतू दिनांक 19 अगस्त को जिला स्तर पर एवं 10 सितम्बर को प्रांत स्तर पर ज्ञापन दिए जाना सुनिश्चित किया गया।
बैठक में श्री बोरखड़े द्वारा जिले के व्याख्याता उच्च शिक्षा श्रेणी एवं सहायक शिक्षकों की पदोन्नति एवं रिक्त पदों पर प्राचार्य की पद पूर्ति का मुद्दा उठाया और प्रांताध्यक्ष के माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित किए जाने की बात रखी।
लोक शिक्षक संचालनालय के संचालक आरपी सिंग द्वारा बैठक में बताया गया कि मप्र शिक्षक संघ द्वारा लगातार मांगों के सबंध में दिये जा रहे ज्ञापनों के परिणामस्वरूप प्रदेश में समस्त सहायक शिक्षकों को पदोन्नत किया जाएगा। प्रांताध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मध्यान भोजन कार्यक्रम में शिक्षकों पर की जा रही कार्यवाही का विरोध करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया है, श्री सिंह द्वारा डॉ एमएल साहू को नर्मदापुरम संभाग का संभाग अध्यक्ष,विजय दुबे जबलपुर संभाग अध्यक्ष एवं रामचरण उईके को भीमपुर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया , जिस पर शिक्षक संघ बैतूल ने बधाई प्रेषित की है। बैतूल शिक्षक संघ की ओर से प्रांतीय सचिव रमेश हारोड़े, जिलाध्यक्ष अशोक बोरखड़े, सोहनलाल राठौर ने बैठक में बैतूल का प्रतिनिधित्व किया।