बैतूल। अटल सेना बैतूल के तत्वाधान में आज बैतूल कलेक्टर राजेश मिश्र को ज्ञापन सौंपा गया। अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बताया कि विगत 2-3 दिनों से लगातार बारिश में आपके अधीन बाढ नियंत्रण दस्ता पूरी तरह से असफल रहा है। जैसे कि नगर के सभी नाले रात्रि 1 बजे के उपरांत उफान पर थे, जिसमें बैतूल गंज शमशान घाट के सामने का नाला उपर से बह रहा था, किन्तु शासन का काई भी नुमांईदा उपस्थित नहीं हुआ। जय प्रकाश वार्ड अचलपुर नाका,शुगर मिल के पीछे की बस्ती में 8-10 घर डूब में थे। रात के 2 बजे गंज चौकी एवं कंट्रोल रूप में संपर्क किया गया जिस पर कोरा आश्वासन ही मिला,सुबह के 5 बजे तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी नहीं पहुंचा। जवाहर वार्ड गुरूद्वारा मार्ग पर पुरानी एलआईसी आफिस के पीछे, की बस्ती में एक मकान ढह गया, जबकी यह क्षेत्र डूब क्षेत्र में आता है, परन्तु वहां भी उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। विवेकानंद वार्ड टेलीफोन कॉलोनी, पवांर आरा मशीन के पीछे निजी पुलिया चौक होने से भगवान दास नामक व्यक्ति एवं अन्य 3 तीन व्यक्ति के मकान में 6 फिट पानी भर गया जिसकी सूचना राजेन्द्र सिंह द्वारा रात्रि 12:30 बजे गंज चौकी पर प्रभारी को दी गई, एवं रात्रि 1 बजे नपा सीएमओ को 1 बजे जानकारी दी गई एवं जेसीबी मशीन की आवश्कता को देखते हुए मशीन की मांग की गई। परन्तु यह भी सिर्फ आश्वासन ही साबित हुआ। रात के 1 बजे से डूब क्षेत्र जयप्रकाश वार्ड, जाकिर हुसैन वार्ड की बिजली बंद हो गई, जिसकी सूचना बडोरा सब स्टेशन को दी गई, निवेदन भी किया गया, बैतूल डी ई को फोन भी किया, परन्तु उन्होने फोन नहीं उठाया, जबकि यह क्षेत्र नदी के किनारे बसा हुआ है और बाढ का पानी बढने से एवं अंधेरे के कारण बहुत समस्या का सामना करना पड़ा।अटल सेना बैतूल द्वारा पुलिस विभाग, नगर पालिका प्रशासन,राजस्व के अधिकारी के विरूध कार्यवाही की मांग की गई।
इसके पश्चात अटलसेना द्वारा तहसीलदार श्री गजभिये को मुवाअजा के लिए आवेदन दिया गया।
मआवजे के लिए संजय कॉलोनी से चन्द्रकांत खातरकर, प्रकाश मरकाम, मंगल यादव, पतल कौड़, बसंत उईके, गोलू उईके, सोनीराम बाडीवे, कौशल्या बाई, सुखदेव कवड़े,गर्ग कॉलोनी से अशोक गीते, दिनेश किरोंदे, दिनेश किरोदें, राजू गीते, नितिन कान्दे, रामकिशोर पंद्राम, इंदरा कॉलोनी से कला बाई, फिरोजा खान, सरला बाई, सज्जो बाई, भुजली बाई, निर्मला समरे, सुशीला बाई, राधेश्याम बामने, रमेश सोलंकी ने आवेदन प्रस्तुत किए।