बैतूल। बैतूल जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड आठनेर के अनेकों गांव पीने के पानी, सडक़, शिक्षा बिजली की अनेकों समस्याओं से जूझ रहे थे, ऐसे समय में बैतूल के जुझारू युवा विधायक अलकेश आर्य के चुन कर आने के बाद लगभग सभी गांवों में घर-घर में पानी पहुचाने हेतु लगातार कोशिश की गई और अनेक गांव में सफल हुए। इसी बीच विधान सभा क्षेत्र बैतूल के 20 गांवों में ताप्ती नदी के पारसडोह पर डेम बनाकर सिंचाई के साथ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए प्रयास तेज किये गये। विधायक श्री आर्य की चर्चा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई उन्होने स्वीकृति दी और जनपद पंचायत,ग्राम पंचायतों ने जनभागीदारी योजना से फिल्टर प्लांट, पाइप लाइन और पेयजल टंकी का काम के लिए सहमति दे दी है। इस योजना के तहत सामान्य गांवों में 97 प्रतिशत राशि शासन से और 3 प्रतिशत राशि जनभागीदारी से एवं आदिवासी बाहुल्य गांवों में 99 प्रतिशत राशि शासन से और मात्र 1 प्रतिशत राशि जनभागीदारी से काम पूरा होगा। जिसमें धनोरा, सांवगी, धनोरी, जावरा, पुसली, गुनखेड़, हिवरा, ऐनखेड़ा, खापा, टेमुरनी, जामठी, गुजरमाल, मांडवी,सिवनपाट, बोरपानी एवं अन्य गांव में पीने का शुद्ध पानी प्राप्त हो जाएगा।
विधायक श्री आर्य ने बताया कि मप्र शासन के नगरीय प्रशासन विभाग से आठनेर नगर में नाले पर बंाध के लिए 14 करोड़ की योजना की डीपीआर स्वीकृति हो चुकी है। आठनेर के आसपास के गांवों में पहले पीने के पानी की भयंकर समस्या थी, रात के 3-4 बजे उठकर गर्मी के दिनों में पानी भरना पड़ता था, तब जाकर बड़ी मुश्किल से प्यास बुझती थी कई गांवों में तो पानी की समस्या के चलते उस गांव में बेटी का विवाह तक नहीं करते थे, पारसडोह पर्यटक स्थल बने इस नाते से उन्होने लगातार प्रयास किया वहां बिजली ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली पहुंचाने का काम किया और फिर वहां पहुंचने के लिए लोक निर्माण विभाग मप्र सरकार से 6 करोड़ रूपये की लागत से डामर रोड एवं पुलिया बनाने का काम पूरा हो रहा है। जिसके बाद ताप्ती नदी पर जल प्रपात देखने के लिए लाखों पर्यटक यहां पहुंचने लगेगें, उन्होने कहा कि हाइड्रोलिक पावर प्लांट भी प्रस्तावित है। यह सब काम शीघ्र पूरा होते ही यहां पर्यटन बडऩे की संभावना है।
श्री आर्य ने बताया कि पुसली, आठनेर, मांडवी में हायर सेकेन्डरी, सावंगी में हाईस्कूल की सौगात के बाद शीघ्र ही और अन्य गांवों में प्रस्तावित हाईस्कूल एवं हायर सेकेन्डरी की सौगात भी मिलेगी, साथ ही 24 घंटे बिजली घरों में सप्लाई होने से हर वर्ग प्रसन्न है।
*******************************************
बैतूल। कांग्रेस के 60 साल की तुलना में प्रदेश सरकार ने 8 वर्षो में हजारों करोड़ रूपये के विकास कार्य बैतूल विधान सभा क्षेत्र में किए है। साथ ही प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ देने के लिए अनेकों योजनाएं चल रही है एवं इसलिए आम जन-जन में बस – फिर आएगी भाजपा फिर आएगें शिवराज की आवाज आ रही है। दिनांक 13 सितम्बर को शिवराज सिंह की जन आर्शिवाद यात्रा का बैतूल जिले में आगाज होगा उक्त उद्गार विधायक अलकेश आर्य ने ग्राम महदगांव में टीकाराम पवांर के यहां आयोजित बैठक में कहे। श्री आर्य ने कहा कि आज करोड़ों रूपये की लागत से बैतूल आठनेर टू लेन रोड, अंडर ब्रीज, एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, बैतूल में स्वीमिंग पुल, बैडमिंटन हाल, अस्पताल बिल्डंीग, लोक निर्माण विभाग की सडक़े एवं भवन कार्य के अलावा फीडर सेप्रेशन का एतिहासिक कार्य गांव-गांव में पेयजल व्यवस्था, स्कूलों का उन्नयन भवन, सिंचाई के साधन, बैतूल शहर में सडक़ों का सीमेंटीकरण, चौडक़रण के एतिहासिक कार्य हुए हैं।
आज कांगे्रस की यूपीए सरकार हर मोर्चे पर विफल होते जा रही है। उन्होने अगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने हेतु ग्रामीणों से अपना सहयोग देने की अपील की एवं ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इसके पश्चात दनोरा में अशोक सरले पूर्व सरपंच के निवास पर बैठक में आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। बैठकक में श्री आर्य ने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 30 जून 2013 की स्थिति बिजली बिल माफ कर दिए गए है और जिसके तहत दीन बंधु योजना के अंतर्गत 5 अगस्त को बैतूल शहर, 6 अगस्त को बैतूल बाजार, 8 अगस्त को खेड़ी सांवलीगढ, 19 अगस्त को सातनेर, 22 अगस्त को आठनेर में शिविर आयोजित किए जा रहें हैं। जिसमें सभी पात्र उपभोक्ता पहुंचकर समुचित लाभ ले सकते हैं।