संगठन की महिला विंग ने किया आयोजन
बैतूल। जिला बैतूल महार समाज संगठन के तत्वाधान में अशोका बौद्ध विहार, कालापाठा बैतूल में शुक्रवार को नि:शुल्क विवाह समारोह आयोजित किया गया। संगठन के महासचिव रामराव पाटील ने बताया कि संगठन द्वारा 1998 से लगातार युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से अभी तक 100 से अधिक जोडो का विवाह कराया जा चुका है। आज शुक्रवार को राजेन्द्र संग दिशा का विवाह बौद्ध पद्धति से विवाह संस्कार कमलेश पंडोले द्वारा संपन्न कराया गया। संगठन के प्रो मुकुंद चंदेल ने बताया कि संगठन के द्वारा भविष्य में इसी तरह के विवाह समारोह का आयोजन किया जाता रहेगा,जिसमें गरीब परिवार के युवक-युवतिया शामिल हो सकते हैं। मालती चंदेलकर ने कहा कि महार समाज संगठन शीघ्र ही शासन से प्राप्त राशि के अलावा समाज के लोग भी धन एकत्रित कर डॉ अम्बेडकर भवन हॉल का निर्माण करने जा रहा है, दानदाताओं का नाम शिलालेख पर अंकित किया जाएगा। समारोह में प्रमुख रूप से शीला गुलबासे, लक्ष्मी पाटील, मालती चंदेल, शकुंतला खातरकर, रत्नमाला खोब्रागढ़े, सुलोचना खोब्रागड़े, कमला आथनकर, रामरती गुलबाके, जयवंत बचले, नागोराव डोंगरे, नुरूल लतीफ कुरूशी, जगन निरापुरे, नाथुराम माथनकर, डीएच मासोदकर, पृथ्वीराज पंडोले उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामराव पाटील ने एवं श्रीमति भागरती डोंगरे ने आभार व्यक्त किया।