बैतूल। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास सेवा बैतूल श्री गौतम अधिकारी ,जेएच महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले एवं कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विधा चौधरी ने विश्व स्तनपान सप्ताह वर्ष 2013 के आयोजन स्वरूप शासकीय कन्या महाविद्यालय में क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता 6 अगस्त दिन मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बैतूल नगर के समस्त महाविद्यालय प्राचार्यो को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्राध्यापक प्रतिनिधि के साथ दिनांक 6 अगस्त को उपस्थित रहने हेतु पत्र लिखा है। श्री लव्हाले ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1000 रूपये दिया जाएगा, दोनो प्रतियोगिताओं के लिए पृथक-पृथक पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजक डॉ श्रीमति मिनाक्षी चौबे, डॉ अनिता सोनी, डॉ मीना डोनीवाल रहेगी। नगद पुरस्कार के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएगें।