बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज कार्निवाल का आयोजन 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को बैतूल के रामलीला मैदान में आयोजित किया जावेगा। इस अवसर पर भव्य व गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन होगा।
आयोजन शिल्पकार गोपाल साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में नेपाल सांसद चंदन शाह, फिल्म निर्माता लालजी गुप्ता मुम्बई, चित्रार्थप्रकाशम आन्ध्रप्रदेश, डॉ गिरीश सांघी हैदराबाद, लायंस क्लब की पूर्व अंतराष्ट्र्रीय अरूणा ओसवाल दिल्ली, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू लखनऊ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मेवालाल साहू ग्वालियर, युवा साहू समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपुर, मराठा कलार संघ के प्रदेश अघ्यक्ष डॉ बसंत भोयरे नागपुर ने आने की सहमति प्रदान की है।
इसके अलावा 16 दिसम्बर को साहू समाज के युवाओं का दल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री राघवजी व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता को आमंत्रित करने भोपाल जाऐंगे।