निबंध एवं क्वीज प्रतियोगिता आज
बैतूल। जहा कॉलेज में अकादमिक कलेन्डर अनुरूप सुचारू रूप से कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं जिसके अंतर्गत स्नातक कक्षाएं बीए.बीएससी, बीकॉम,बीसीए कक्षा को का सीसीई (सतत व्यापक मूल्यांकन )सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा। इसी तरह एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम एवं तृतीय सेम की सीसीई सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाएगे साथ ही बीए बीएससी, बीकॉम, बीसीए के तृतीय एवं पंचम सेम कक्षाओं के सीसीई सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि समस्त विद्यार्थी महाविद्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें साथ ही पूरे शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों की कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है, अन्यथा परीक्षा में बैठने की पात्रता नहीं रहेगी एवं इसकी जवाबदारी उनकी स्वयं की होगी। श्री लव्हाले ने बताया कि महाविद्यालय में सभी कक्षाएं नियमित रूप से लग रहीं हैं, कक्षाओं की मानिटरिंग हो रही है एवं कक्षाओं का सतत मूल्यांकन किया जा रहा है।
विश्व स्तनपान सप्ताह
बैतूल। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत महिला एवं बाल विकास सेवा बैतूल श्री गौतम अधिकारी ,जेएच महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले एवं कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विधा चौधरी ने विश्व स्तनपान सप्ताह वर्ष 2013 के आयोजन स्वरूप शासकीय कन्या महाविद्यालय में क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता आज मंगलवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जा रहा है।
प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बैतूल नगर के समस्त महाविद्यालय प्राचार्यो को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्राध्यापक प्रतिनिधि के साथ दिनांक 6 अगस्त को उपस्थित रहने हेतु पत्र लिखा है। श्री लव्हाले ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 1000 रूपये दिया जाएगा, दोनो प्रतियोगिताओं के लिए पृथक-पृथक पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजक डॉ श्रीमति मिनाक्षी चौबे, डॉ अनिता सोनी, डॉ मीना डोनीवाल रहेगी। नगद पुरस्कार के अलावा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएगें।